रायपुर। पूर्व CM रमन सिंह अपने जीजा महेन्द्र कल्चुरी Mahendra Kalchuri के दाह संस्कार में शामिल हुए। और उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा, आज आदरणीय जीजाजी श्री महेन्द्र कल्चुरी जी की पार्थिव देह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दाह संस्कार में सम्मलित हुआ। जीजाजी जैसे सरल और सहज व्यक्तित्व का हमारे बीच से चले जाना अपूरणीय क्षति है, मैं पूरे परिवार के साथ इस शोक के समय में प्रभु रामचंद्र जी से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी दिवंगत आत्मा श्रीधाम में स्थान प्राप्त करे.
कल रमन सिंह ने दी थी निधन की जानकारी – मेरी बहन इला कल्चुरी जी के पति महेन्द्र कल्चुरी जी के देहांत से मन अत्यंत व्याकुल है। जीजा जी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और आज निजी अस्पताल में उनके देहांत से पूरा परिवार व्यथित है, प्रभु श्री रामचंद्र जी उनकी दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।