आवाज दो- हम एक हैं!, भूपेश बघेल ने पहलगाम हमले पर PM मोदी को X पर लिखा

रायपुर। विपक्षी पार्टियों से चर्चा के उपरांत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर इस संवेदनशील समय में लोक सभा और राज्यसभा का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चर्चा का आग्रह किया है।

जिस पर भूपेश बघेल ने कहा, निश्चित तौर पर यह समय है कि हम सब ‘एक भारत-मजबूत भारत’ के रूप में दुनिया को सामूहिक संकल्प दिखाएं। प्रधानमंत्री से हम सब आग्रह करते है कि वे इस निवेदन को स्वीकार करें। आवाज दो- हम एक हैं!

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ जहां कांग्रेस सुरक्षा में चूंक और आतंकियों की पहचान को लेकर लगातार केंद्र सरकार को घेरने में लगी है। वहीं भाजपा नेता भी कांग्रेस पर जमकर पलटवार कर रहे हैं। आज भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय ने पूर्व सीएम बघेल समेत कांग्रेसी नेताओं के बयान का पलटवार किया है।

भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस नेता बेफिजूल का बयान दे रहे हैं. खरगे, सिद्धरमैया, वाड्रा, भूपेश का बयान देख लीजिए, कांग्रेस नेताओं के बयान को ही पाकिस्तान दोहराता है. भूपेश बघेल के बयान को उठाकर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री बयान देते हैं. पाकिस्तानी मंत्री ने छत्तीसगढ़ में आंतरिक आतंकवाद की बात कही है. भूपेश बघेल झीरम और पहलगाम में समानता बताते हैं. आखिर कांग्रेस के नेता बताना क्या चाह रहे हैं ?

आवाज दो- हम एक हैं!, भूपेश बघेल ने पहलगाम हमले पर PM मोदी को X पर लिखा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *