रायपुर। सुशासन तिहार में आए आवेदनों का जिले में तेजी से निराकरण किया जा रहा है। ग्राम रसनी में किए जा रहे अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सुशासन तिहार में शिकायत आई थी। शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर तहसीलदार सीता शुक्ला सहित राजस्व अमले ने अवैध प्लॉटिंग को रूकवाई।
मिली ऋण पुस्तिका – सुशासन तिहार में आए आवेदनों का जिले में तेजी से निराकरण किया जा रहा है। आरंग तहसील में ग्राम भिलाई के विष्णु साहू, कुमार साहू और ग्राम कलई के कैलाश निषाद ने ऋ़ण पुस्तिका के लिए आवेदन किया था। इनके आवेदन प्राप्त होते ही प्रक्रिया शुरू की गई और आज इन्हें कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर तहसीलदार सीता शुक्ला ने ऋण पुस्तिका प्रदान की। इन सभी आवेदको ने उनकी समस्या का जल्द समाधान होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।
जीपीएफ की ऋणात्मक शेष समस्याओं के समाधान के लिए तीन दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन जिला कोषालय रायपुर अंतर्गत सभी डीडीओ कार्यालयों से संबंधित जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि) खातों में ऋणात्मक शेष की समस्याओं के समाधान हेतु तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत की गई है।
यह शिविर कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आयोजित किया गया है, जो 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा। शिविर का आयोजन जिला कोषालय रायपुर परिसर में कार्यालयीन समय में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ऐसे मामलों का निपटारा करना है जिनमें कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में तकनीकी या लेखा संबंधी कारणों से ऋणात्मक शेष प्रदर्शित हो रहा है।