रायपुर : सब इंजीनियर सस्पेंड, दिव्यांश की मौत मामले में एक्शन

रायपुर। रामनगर के गुलमोहर पार्क में पांच साल के दिव्यांश की मौत की जांच कर रही नगर निगम की कमेटी ने रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर निगम कमिश्नर विश्वदीप ने एक सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया। योजना से जुड़े दो इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि इस मामले में अभी कार्रवाई और प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। संबंधित ठेकेदार फर्म मेसर्स मधुसुदन अग्रवाल की भूमिका पर अभी जांच पूरी नहीं हुई है। उसका जवाब नहीं आया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की सब इंजीनियर अंकिता अग्रवाल को लापरवाही बरतने और जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाने का दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड अवधि में वे जोन-1 में अटैच रहेंगी। पीएम आवास के सहायक अभियंता योगेश यदु और वर्तमान अधीक्षण अभियंता तथा तत्कालीन सहायक अभियंता राजेश राठौर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

राजेश राठौर को इस आधार पर दोषी माना गया है कि क्योंकि जब गुलमोहर पार्क में पीएम आवासी के 288 मकान बनाए जा रहे थे, वे सहायक अभियंता थे। प्रोजेक्ट के ड्राइंग-डिजाइन में सेप्टिक टैंक से ओवरफ्लो पानी के लिए आउटलेट बनाने का प्लान था। प्रोजेक्ट 2018 में पूरा हो गया। ठेकेदार को भुगतान भी कर दिया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *