रायपुर : राजस्व निरीक्षक और पटवारी पर हमला

रायपुर। तहसील तिल्दा-नेवरा के अंतर्गत ग्राम नकटी खपरी में सीमांकन कार्य के दौरान शासकीय अमले के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में राजस्व निरीक्षक पुष्पराज वर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत के अनुसार तहसीलदार तिल्दा-नेवरा के आदेश पर खसरा नंबर 431/7 की सीमांकन कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग की टीम ग्राम नकटी खपरी पहुंची थी।

टीम में हल्का पटवारी योगेंद्र परगनिया, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश सिन्हा एवं पटवारी जीवन वर्मा शामिल थे। सीमांकन कार्य पूर्ण होने के बाद ग्राम निवासी संजय बंजारे द्वारा दल के सदस्यों के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि आरोपी ने मारने के लिए हाथ भी उठाया। सुरेश बंजारे और धर्मेंद्र ठाकुर ने बीच-बचाव किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *