रायपुर। प्रतीक पांडेय के दावे को रायपुर आईजी ने खारिज कर दिया है, भ्रामक बताते हुए रायपुर आईजी ने FB पोस्ट में बताया, प्रतीक पांडेय द्वारा सोशल मीडिया (Facebook) पर किया गया यह दावा कि सुबोध सिंह, भाप्रसे, प्रमुख सचिव, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आई. जी. रायपुर को आदेश जारी किए हैं, पूर्णत: निराधार, असत्य और भ्रामक है। ऐसा कोई कॉल या सन्देश न ही प्राप्त हुआ है, न ही प्रतीक पांडेय के सम्बन्ध में कोई कानूनी प्रक्रिया रायपुर पुलिस में विचाराधीन है।