रायपुर : वॉक इन इंटरव्यू देकर पाए नौकरी, सैलरी 35 हजार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार पाने का एक शानदार मौका आया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान भवन विधानसभा रोड सड्डु रायपुर की ओर से इन दिनों विभिन्न परियोजनाओं के लिए अस्थायी आधार पर परियोजना अमलों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इन पदों की भर्ती रायपुर में वॉक इन इंटरव्यू के जरिए की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद अस्थायी आधार पर परियोजना की अवधि के लिए रिसर्च एसोसिएट-1 (आरए-1) और सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती कर रहा है। इसके लिए 17 जनवरी और 4 फरवरी 2025 को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह इंटरव्यू छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान भवन रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
रायपुर : वॉक इन इंटरव्यू देकर पाए नौकरी, सैलरी 35 हजार

 

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *