रायपुर: वार्ड 22 में पेयजल समस्या हुई दूर

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, जल कार्य विभाग के अध्यक्ष संतोष सीमा साहू, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जल विभाग और जोन 7 जल विभाग की टीम द्वारा मिलकर जोन 7 के तहत पण्डित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 22 के क्षेत्र में ठाकुर देव मन्दिर के पास के बन्द पेयजल पम्प को तत्काल सुधार कार्य करवाकर चालू करवाकर आमजनों की पेयजल समस्या का वार्ड 22 के क्षेत्र में त्वरित समाधान कर दिया है।

नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर ने कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन रधुमणी प्रधान की उपस्थिति में सरोना के पुराना ट्रेंचिंग ग्राउंड के रेमिडेशन के कार्य कचरा पूरी तरह हटाने के प्रगतिरत कार्यो को प्रत्यक्ष अवलोकन देखा एवं स्थल पर कार्य की समीक्षा कर कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन को आवश्यक निर्देश दिये।

स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर ने सरोना ट्रेंचिंग ग्राउंड में रेमिडेशन का कार्य करवा रही अनुबंधित एजेंसी के ठेकेदार को कार्य को तत्काल गतिमान करके शत – प्रतिशत कार्य हर हाल में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ दिनांक 30 जून 2025 के पूर्व पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने एजेंसी के कार्य को गुणवत्तापूर्ण करवाने स्थल की सतत माॅनिटरिंग करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन को दिये।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *