रायपुर। आज राजधानी शहर रायपुर के जीई मार्ग में महावीर पार्क अनुपम गार्डन के पास पुरानी नेकी की दीवार के समीप अचानक एक बछड़ा खुले नाले में गिर गया. वहाँ के स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी नगर निगम जोन 7 को दी. नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा के निर्देश पर तत्काल जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू ने वहाँ सम्बंधित स्थल में पहुंचकर विशेष टीम और जेसीबी मशीन की सहायता से रस्सी से बांधकर नाले में अचानक गिरे बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
इसे लेकर वहाँ के स्थानीय निवासियों ने प्रकरण में नगर निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग की टीम की जानकारी मिलते ही तत्काल बछड़े को नाले से बाहर सुरक्षित निकाले जाने के कार्य की सराहना की.