रायपुर। रायपुर पुलिस ने थानों में जब्त देशी विदेशी शराब को नष्ट किया । बीते महानों में 3585 प्रकरणों में जप्त अवैध शराब को नष्ट किया गया । इसमें 12 हज़ार 542 लीटर देसी, 5 हज़ार 553 लीटर अंग्रेजी शराब और 88 लीटर महुआ शराब 427 लीटर बीयर नष्ट की गई। कुल 18 हज़ार 804 लीटर बोतल बंद अवैध शराब पर बुलडोजर चलाया गया। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।
सुबह रायपुर पुलिस ने दी थी जानकारी
जिला रायपुर के आबकारी अधिनियम के विभिन्न प्रकरणों में जप्त शराब की नष्टीकरण की कार्यवाही आज थाना माना परिसर में 12:00 बजे की जाएगी जिसके कवरेज के लिये आप सभी मीडिया के साथी सादर आमंत्रित है।