रायपुर: हत्या की कोशिश, अमलीडीह और टिकरापारा में वारदात

रायपुर। बीती रात शहर के अलग अलग इलाकों में मारपीट की चार घटनाएं हुई। इनमें से दो में आरोपियों ने धारदार चीज से हमले कर हत्या के प्रयास किए। वहीं एक मामले में एक लड़के को कमरे में बंद कर दिया। खमतराई पुलिस के अनुसार जागृति नगर के श्रीराम मंच के पास कल रात 10 बजे गोलू, चिराग और रवि सोना, विकास नायक आपस में भिड़ गए। इस दौरान गोलू,चिराग ने किसी धारदार नुकीली चीज से विकास की हत्या की नीयत से हमला कर फरार हो गए। रवि ने आधी रात थाने जाकर दोनों के खिलाफ धारा 294, 506b,307,34 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। विकास खतरे से बाहर है।

इधर अमलीडीह शराब दुकान के पास रात आठ बजे हत्या के प्रयास की दूसरी घटना हुई। विकास नगर देवपुरी निवासी मनोज साहू , राजा, सूरज से अज्ञात लड़कों से टकरा गए। इस बात पर एक लड़के ने हाथ मुक्के से मारा और फिर नुकीली चीज से मनोज की जांघ पर हमला कर फरार हो गए। मनोज ने देर रात न्यू राजेन्द्र नगर थाने में धारा 294, 506b,307,34 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। लालपुर तालाब के पास रात नौ बजे अग्यात लड़कों ने सुभाष कुर्रे पर बिना कारण गाली गलौज करते हुए नुकीली चीज से हमला किया । सुभाष की रिपोर्ट पर टिकरापारा पुलिस ने देर रात मामला दर्ज किया।

टिकरापारा के ही सीतलापारा ढीमर मोहल्ला निवासी मनोज सोनी, जोगेश दास व अन्य ने मिलकर बुधवार दोपहर सपन कुमार मुच्छइन के लड़के से गाली गलौज करते हुए कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। सपन की रिपोर्ट पर टिकरापारा पुलिस ने 342,294,34 का मामला दर्ज किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *