रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 6 जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव के नेतृत्व और सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता राहुल थारानी सहित अन्य सम्बंधित जोन 6 अधिकारियों की उपस्थिति में जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से अभियान चलाकर अंतर राज्यीय बस स्टैण्ड परिसर की दुकानों का निरीक्षण कर दुकान की सीमा से बाहर सामान रखकर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए उनसे तत्काल दुकानों का सामान दुकान की तय सीमा के भीतर रखवाया.
साथ ही दुकान का सामान सड़क पर कब्जा जमाकर रखकर व्यवसायरत दुकानदारों का सामान व्यवस्था सुधारने तत्काल जप्त करने की कार्यवाही की. महापौर और आयुक्त के निर्देश पर अभियान आगे भी जारी रहेगा. अभियान से बस यात्रियों को त्वरित राहत सुगम और सुव्यवस्थित यातायात बस स्टैण्ड परिसर में कायम होने से प्राप्त हुई.