किरंदुल। दंतेवाड़ा और किरंदुल शहर जल्द ही सुकमा के रास्ते तेलंगाना से रेल मार्ग के माध्यम से जुड़ेगा। किरंदुल से लेकर सुकमा और तेलंगाना के कोत्तागुडेम तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। बताया जा रहा है कि यहां की भौगोलिक स्थिति और ट्रैक बिछाने के लिए सर्वे करने रेलवे की टीम पहुंची है। दरअसल, तेलंगाना का कोत्तागुडेम जिला छत्तीसगढ़ के सुकमा से लगा हुआ है। ऐसे में यहीं से ट्रेन को चलाने की योजना तैयार की जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी अनुसार कोत्तागुडेम से रेल लाइन को किस्टाराम, डब्बामरका, टोंडामरका, धर्मापेंटा होते हुए जगरगुंडा से किरंदुल को जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है। हालांकि अभी सर्वे टीम ने सर्वे की शुरुआत की है। सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव का कहना है कि अभी सर्वे टीम पहुंची हुई है। फिलहाल ये देखा जा रहा है कि किरंदुल को कोत्तागुडेम से जोड़ने के लिए कौन सा रुट उपयुक्त होगा। सर्वे पूरा करने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।