सक्ति– रायगढ़ शहर के प्रतिष्ठित धर्मदा घराने रामस्वरूपदास रतेरिया ट्रस्ट के वरिष्ठ अजय रतेरिया की लाडली पोती एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति रायगढ़ की अध्यक्ष वंदना रतेरिया तथा समाजसेवी सत्यप्रकाश बबलू रतेरिया की बिटिया वृंदा रतेरिया ने 10 अगस्त को पूरे विश्व में इंफोसिस तथा आधार कार्ड के संस्थापक नंदन नीलेकानी एवं जीएसटी के संस्थापक विजय केलकर से कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में मुलाकात की
इस दौरान वृंदा की मुलाकात बहुत ही आत्मीयता के साथ हुई तथा इंफोसिस के संस्थापक नंदन नीलेकानी ने भी वृंदा से चर्चा करते हुए उनसे विभिन्न विषयों पर बात की, साथ ही वृंदा ने भी रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न विषयों पर नंदन जी से चर्चा की साथ ही उन्होंने जीएसटी के संस्थापक विजय केलकर से भी चर्चा करते हुए अपनी बातें रखी तथा यह रायगढ़ शहर के लिए एक गर्व की बात है कि रतेरिया परिवार की बिटिया वृंदा की मुलाकात देश- दुनिया की नामी प्रतिष्ठित हस्तियों से हुई है, तथा वृंदा ने उपरोक्त मुलाकात के बाद एक भेंटवार्ता में कहा कि बहुत ही आत्मीयता पूर्ण मुलाकात उनकी हुई तथा नंदन जी एवं विजय जी ने सहज एवं बड़े ही आत्मीयता के साथ उनसे चर्चा भी की एवं उनकी कुछ जिज्ञासाओं का समाधान भी किया