किसान को राहुल गांधी ने कहा, आप सभी लखपति बनाने जा रहे हैं…

बिलासपुर। बिलासपुर दौरे पर आए कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी सोमवार की शाम एयरपोर्ट लौटते समय एक किसान परिवार से मिले। इस दौरान किसान ने उन्हें अपने घर बुलाया। राहुल गांधीउनके साा गए और बताया कि कांग्रेस पार्टी किसानों को लखपति बनाने जा रही है। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो और बातचीत शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि पूरी बातचीत आपको कल बताता हूं। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार की शाम बिलासपुर लोकसभा सीट के सकरी में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। शाम करीब चार बजे राहुल गांधी चकरभाटा स्थित बिलासा एयरपोर्ट से सीधे सभास्थल पहुंचे। करीब आधे घंटे तक वो मंच पर रहे। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर हमला बोला और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को जिताने की अपील की। जिसके बाद राहुल गांधी का काफिला वापस एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गया। चकरभाटा स्थित बिलासा एयरपोर्ट लौटते समय राहुल गांधी एक किसान को देखकर अपना काफिला रूकवा दिया। इस दौरान किसान से उन्होंने बातचीत की। इसके बाद वो किसान के घर पहुंच गए और उनके परिवारवालों से भी मुलाकात की।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *