गंगरेल में मछली पकड़ने आएं राहुल गांधी, अजय चंद्राकर ने चुटकी ली

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत घर-घर गणना चरण की शुरुआत होगी. इस बीच कांग्रेस के प्रक्रिया पर उठाए जा रहे सवाल और वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में देश में 10 बार एसआईआर हुआ है. यह निर्वाचन आयोग की नियमित प्रक्रिया है. कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में दम नहीं है. वह केवल इधर-उधर की बातें करती है.

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर सवाल उठाया था कि क्या सरेंडर से पहले सरकार और नक्सलियों के बीच कोई शांति वार्ता हुई थी. इस पर पलटवार करते हुए विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि सरकार और नक्सलियों के बीच कोई गोपनीय वार्ता नहीं हुई है और सरकार का स्टैंड पूरी तरह सही है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस यह बताए कि उनकी सरकार में नक्सलवाद कैसे फैला? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि झीरम कांड के आरोपियों को कांग्रेस ने खुद नहीं पकड़ा. वहीं दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस का नक्सलियों के साथ संबंध रहा है.

कांग्रेस जिलों अध्यक्षों के चयन में देरी पर विधायक अजय चंद्राकर ने चुटकी ली है. विधायक चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस का हाईकमान बिहार में मछली पकड़ रहा है. जब फुर्सत होगी तभी जिला अध्यक्ष चुन पाएंगे. अगर जिलाध्यक्ष चयन की ज्यादा जल्दी है तो गंगरेल में मछली पकड़ने आएं. कांग्रेस में कुछ भी हो जाए लेकिन केवल एक परिवार की चलेगी. कांग्रेस में माता के कहने पर, भाई के कहने पर, बहन के कहने पर काम होता है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *