तिल्दा नेवरा : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेडियो श्रोताओं का एक विशाल रेडियो श्रोताओं का समूह ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप ऑफ छत्तीसगढ़ जोन के तत्वाधान में 20 अगस्त रेडियो श्रोता दिवस के अवसर पर इकट्ठे हो रहे हैं ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप के मैनेजिंग डॉयरेक्टर महेंद्र मोदी होंगे, जो कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड से रायपुर पहुंच गए हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रेडियो श्रोता अशोक बजाज पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर करेंगे । कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि होंगे आकाशवाणी रायपुर केंद्र के डायरेक्टर पंकज मेश्राम, पूर्व डायरेक्टर लखनलाल भौर्य तथा छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती कविता वासनिक, बलौदाबाजार के सुप्रसिद्ध रेडियो श्रोता व वरिष्ठ पत्रकार रामाधार पटेल के साथ ही लिस्नर्स क्लब के मुख्य संरक्षक लक्ष्मीनारायण लाहोटी । यह जानकारी लिस्नर्स क्लब के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल देवांगन व मार्गदर्शक झावेन्द्र कुमार ध्रुव ने संयुक्त रूप से एक विज्ञप्ति में दिया ।
विज्ञप्ति में आगे बताया कि यह कार्यक्रम 20 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वृंदावन हाल में आयोजित है, इसमें कोई भी रेडियो श्रोता शामिल हो सकता है । कार्यक्रम का संचालन युवा कवि गीतकार डॉ चम्पेश्वर गिरि गोस्वामी करेंगे । इस अवसर पर रायपुर के लोकप्रिय कराओके कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, तो वहीं मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री पवन छिब्बर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे ।