टीवी की मशहूर एक्ट्रेस राधिका मदान को इंडस्ट्री में एक लंबा समय हो गया है। हालांकि करियर के आरभिंक दौर में राधिका को बहुत अतरंगी ऑडिशनों से भी गुजरना पड़ा था। ग्लैमर इंडस्ट्री में अक्सर अपनी कमियों को छिपाने वाले स्टार्स के बीच राधिका ने सोशल मीडिया पर अपनी बॉडी टाइप, हाइट एवं लुक्स को लेकर एक खूबसूरत पोस्ट भी किया था।
राधिका बोलती हैं, ‘मेरी समझ में तो मैं यही मानती हूं कि कोई रूल बुक नहीं होता है। आपको स्वयं पर काम करने की आवश्यकता होती है। ढर्रे पर चलने वालों की समय सीमा बहुत कम होती है। आपको प्रतिदिन कुछ नया ऑफर करना होगा, तब ही सरवाइव की गुंजाइश बचती है। नया ऑफर तब ही किया जा सकता है, जब आप स्वयं के टच में हो, स्वयं को एक्सेप्ट करें। समझें कि आप कैसे सबसे अलग हैं। इंडस्ट्री यही चीज आपको कुछ वर्षों में सिखा देती है, जिसे समझने में शायद जिंदगी लग जाए। रोज आप किसी से मिल रहे है, रोज कोई एक नई धारणा बना रहा है। कई बार आपको वो सेल्फ डाउट तक में डाल देते हैं। इस के चलते मैंने एक बात गांठ बांध ली थी कि मैं कभी अपनी वैल्यूज के साथ समझौता कर आगे नहीं बढ़ने वाली हूं। बॉडी इमेज की वैल्यूज, आपके सोच की वैल्यूज, ये ही तो आपकी ओरिजनैलिटी है। इससे कैसे ढंका जा सकता है। मुझे पता है कि आप क्राफ्ट को संवारने में तमाम प्रकार की चीजों को एक्सपेरिमेंट कर सकते हो, मगर जब दिमाग ही आपका साथ न दे, तो आगे कैसे बढ़ा जा सकता है। वहीं से आप स्वयं को स्वीकार करने लगते है और सिक्यॉरिटी वहीं से आती है।’
आगे राधिका बताती हैं, ‘जब मैं शुरुआत दिनों में ऑडिशन दिया करती थी, तो उस समय महसूस किया कि लुक्स बहुत मैटर किया करता था। ऑडिशन के चलते भी एक सेट पैरामिटर तय होता था। उस समय मैंने यही सोचा कि हमें जब एक ही सा हाइट, रंग, बॉडी टाइप बनाकर स्वयं को प्रेजेंट करना है, तो यह एक मशीन से निकाले एक से प्रोडक्ट नहीं लगेंगे। हम सब कॉपी ही तो दिखाई देंगे। मैं ऑडियंस के तौर पर एक जैसे ही लोगों को क्यों देखना चाहूंगी। मैं कभी वर्सिटैलिटी एंजॉय ही नहीं कर पाऊंगी। बाद में मैंने स्वयं को समझाया तथा फिर एक आत्मविश्वास के साथ ऑडिशन के लिए निकलती थी कि स्वयं की हाइट, वजन और लुक के माध्यम से मैं नई वैरायटी ऑफर करूंगी।’