किरंदुल। कृष्ण जन्माष्टमी की उपलक्ष्य में निहाल समाजसेवी संस्था शाखा किरंदुल के द्वारा गुरुवार को नौ निहाल पब्लिक स्कूल नर्सरी और जूनियर क्लास में बच्चों के साथ दही हांडी फोड़ का कार्यक्रम किया गया। नन्हे नन्हे बच्चे आकर्षक परिधान में राधा कृष्ण बने जिसे देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हुए। स्कूल में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आरती संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र मृणाल राय अतुल सिंह तपन दास जोविंस पप्पाचन रानी नेताम एस भवानी ममता संस्था के सचिव प्रणव बाला सदस्य छवि पाल कोषाध्यक्ष नीरज पारधी दुजराम निषाद जसवीर ग्रेवाल श्रेयांश मालती कुंजाम सुखमति मरकाम आदि मौजूद थे।