राडा ऑटो एक्सपो-26 को जबरदस्त प्रतिसाद, अब तक 14 हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री

रायपुर। राजधानी के श्रीराम बिजनेस पार्क में चल रहे रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के राडा ऑटो एक्सपो-26 को जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है। मंगलवार आठवें दिन तक 14 हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री हो चुकी । इससे पहले सोमवार को रिपब्लिक डे के अवसर पर पूरा शहर एक्सपो स्थल पर उमड़ पड़ा। जहां टीवीएस के स्टंट शो ने रोमांचित किया, वहीं राडा के स्टेज पर फैशन शो का जलवा बिखरा। मंगलवार को एक्सपो में मारुति सुजुकी कंपनी ने धूम मचाई। मारुति सुजुकी कंपनी के 100 विक्टोरिस कार की एक साथ डिलीवरी हुई। एक्सपो के विक्टोरिस जोन के उद्घाटन के साथ ही विक्टोरिस कार की भव्य लॉन्चिंग भी हुई।

इस दौरान मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के साउथ ईस्ट ज़ोन के श्री देबज्योति दत्ता (Chief Commercial Officer – CCO) एवं मारुति सुज़ुकी एरीना के साउथ ईस्ट ज़ोन के सुरेश बाबू (Commercial Business Head – CBH) एवं मारुति सुजुकी कंपनी के अन्य अधिकारियों, मारुति सुजुकी कंपनी के डीलर और स्काई ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर अनिल अग्रवाल, विश्वभारती ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर यशवंत अग्रवाल, राडा के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी समेत अन्य मौजूद रहे।

उद्योगपति सारडा और छग अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पहुंचे एक्सपो मंगलवार को मुख्यअतिथि मशहूर उद्योगपति एवं सारडा ग्रुप के चेयरमैन कमल सारडा एवं छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा थे। उन्होंने राडा के आयोजन की जमकर सराहना की। सारडा और छावड़ा ने स्टॉलों का भ्रमण किया। उन्होंने वाहनों की लॉन्चिंग भी की। सिर चढ़कर बोला टीवीएस स्टंट शो का रोमांच राडा ऑटो एक्सपो में 26 जनवरी की शाम को टीवीएस कंपनी की ओर से स्टंट शो का आयोजन किया गया। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

स्टंट शो में पेशेवर स्टंटबाजों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामा पेश किया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बाइक को एक टायर पर खड़े करने से लेकर आग के ऊपर से जम्प समेत कई स्टंट का प्रदर्शन किया। पेशेवर स्टंटबाजों के प्रदर्शन दर्शकों के रौंगटे खड़े कर देने वाले थे। इस मौके पर टीवीएस कंपनी के एरिया मैनेजर अशोक महतो, मैनेजर रोहित मिश्रा और टीवीएस के रायपुर के डीलर्स में हीरा टीवीएस, सार्इं टीवीएस, अवनी टीवीएस और भारत टीवीएस के डायरेक्टर मौजूद रहे। स्टंट शो का आकर्षण तब और बढ़ा जब राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी बाइक में अपने साथ राडा के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन को बैठाकर पहुंचे।

उम्मीदों से दोगुनी भीड़ उमड़ी, सभी ने किया एंजाय राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया, कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन और राडा के वरिष्ठ पदाधिकारी अमर पारवानी, फाडा के रिसर्च एंड एकेडमी के नेशनल चेयरमैन मनीष राज सिंघानिया, फाडा के पूर्व स्टेट चेयरमैन अनिल अग्रवाल, जयेश पिथालिया, शशांक शाह, फाडा के स्टेट चेयरमैन विवेक गर्ग ने बताया कि रिपब्लिक डे को राडा एक्सपो में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह उम्मीदों से भी ज्यादा थी। राडा परिवार के मेम्बर भी रिपब्लिक डे के दिन एक्सपो पहुंचे।

डांस, म्यूजिक और फैशन शो का तड़का राडा ऑटो एक्सपो में रिपब्लिक डे की शाम को भी फैशन शो का आयोजन किया गया। इसमें रैम्प पर प्रतिभागियों ने तिरंगा थीम पर कैटवॉक किया। देशभक्ति से भरे गीतों के साथ में प्रतिभागियों ने डांस प्रस्तुति से भी दर्शकों की वाहवाही लूटी। फैमिलियर माहौल में आयोजन रात तक चलता रहा। दूसरे दिन मंगलवार को डांस ट्रुप ने मनमोहक प्रस्तुति दी वहीं सिंगर ओजस ने लाइव परफॉर्मेंस से सभी का मनोरंजन किया।

जल्द करें बुकिंग, कई कंपनियों के ऑफर 31 जनवरी तक राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट आगामी 5 फरवरी तक जारी रहेगी लेकिन कई कंपनियों के ऑफर 31 जनवरी को खत्म होने वाले हैं। ऐसे में 31 जनवरी से पहले एक्सपो स्थल या शो रूम में पहुंचकर छूट के साथ खरीदारी के सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं। कई कंपनियों ने पहले से ही 31 जनवरी के बाद ऑफर खत्म करने की घोषणा कर दी है।

एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं रायपुर ऑटो एक्सपो में छत्तीसगढ़ की जनता को एक ही स्थान पर सभी प्रकार के वाहन मॉडल एवं नवीनतम तकनीक से युक्त नए मॉडलों को देखने, परखने और चुनने का अवसर ही नहीं मिल रहा बल्कि रायपुर ऑटो एक्सपो-2026 में देश के विभिन्न फाइनेंसर एवं बैंक न्यूनतम दरों पर वाहन ऋण उपलब्ध करा रहे हैं। इंश्योरेंस कंपनियां न्यूनतम दरों पर वाहन बीमा की सुविधा प्रदान कर रही हैं। गौरतलब है कि 20 जनवरी से जारी एक्सपो का समापन 5 फरवरी को होगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *