अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की 9 महीने बाद धरती पर वापसी से पूरे देश में खुशी का माहौल है. सुनीता के साथ बॅरी विल्मोर (Barry Wilmore) भी आज सुबह साढ़े तीन बजे धरती पर लौट आए हैं. इसे लेकर रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) के एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है.