किसान से लिपटा अजगर, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर बचाई जान

राजनांदगांव। जिले के तुमड़ीबोड चौकी क्षेत्र के ग्राम पेंडरवानी में किसान माखनलाल साहू पर अजगर ने हमला कर दिया, लेकिन दो किसानों की मदद से किसान की जान बाल-बाल बच गई। घटना 21 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे की है। दरअशल, माखनलाल खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान 14 फीट लंबे अजगर ने उन्हें लपेट लिया।

अजगर ने उनके पैर और गले को जकड़ लिया। इससे वे जमीन पर गिर पड़े। पास के खेत में काम कर रहे दो किसान करण पटेल और चक्रधर कवर ने माखनलाल की चीखें सुनीं। वे तुरंत मदद के लिए पहुंचे। उनकी सूझबूझ से माखनलाल को बचा लिया गया। घायल माखनलाल को राजनांदगांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया। इस घटना के बाद से गांव के लोग सतर्क हैं। जिला सचिव कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ सतीश कोठारी ने यह जानकारी दी है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *