दुर्ग। जिले में एक PWD इंजीनियर ने अपने बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल 25 दिसंबर को दुर्ग के पीडब्ल्यूडी में पदस्थ उप अभियंता मोहन लाल प्रजापति घर में खाना खाने बैठे। उनकी पत्नी ने खाना परोसा लेकिन किसी बात के विवाद में गुस्से में आकर उन्होंने खाना फेंक दिया। शिकायत के मुताबिक, बेटे ने खाना फेंकने का विरोध किया और हाथ-मुक्कों से मारपीट करते हुए उन्हें घर से बाहर निकाल दिया।
इस दौरान इंजीनियर मोहन लाल को चोटें भी आई है। जिसके बाद वे थाने पहुंचे और बेटे पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला सुपेला थाना के स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र का है। घटना 25 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे की है। प्रार्थी मोहन लाल प्रजापति ने पुलिस को बताया कि वे दुर्ग स्थित अपने निवास पर मौजूद थे। इसी दौरान उनकी पत्नी जुमता प्रजापति उनके लिए खाना लेकर आईं।
पीडब्ल्यूडी उपअभियंता मोहन लाल ने खाना फेंक दिया और यह कह दिया कि वे खाना नहीं खाएंगे। इसी बात से उनका बेटा विनय कुमार प्रसाद नाराज हो गया। पुलिस ने प्रार्थी पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल परीक्षण के आधार पर चोटों की पुष्टि की जाएगी और बयान दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि बेटे और पिता के बीच इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुका है।