साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa : The Rule) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसे कई लोग सिनेमाघरों में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 2 दिन बचे हैं और जैसे-जैसे रिलीज डेट करीब आ रही है, फिल्म नए-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. देशभर में ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa : The Rule) के क्रेज का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. विदेशों में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की चर्चा अलग ही लेवल पर है. भारत के साथ-साथ विदेशों में भी ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
बता दें कि 2 दिसंबर की तारीख तक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) नॉर्थ अमेरिका में नया रिकॉर्ड बना लिया था. वहीं, अब इस फिल्म ने ओशिनिया (Oceania) में भी अपना परचम लहरा दिया है. ओशिनिया (Oceania) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) सहित 14 देश शामिल हैं.
ओशिनिया (Oceania) में प्री-सेल या एडवांस बुकिंग के दौरान इसने बॉक्स ऑफिस पर 7 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 3 करोड़ 84 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है. इतनी कमाई के साथ ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने ओशिनिया (Oceania) में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.
ओशिनिया (Oceania) में ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की प्री-सेल किसी भी अन्य भारतीय फिल्म की तुलना में सबसे अधिक है. फिल्म की प्री-सेल कमाई का अनुमान बहुत ज्यादा है. इस बात की जानकारी ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी. इस पोस्ट के साथ ही यह भी पता चला कि फिल्म हर घंटे के साथ कुछ रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने में कामयाब हो रही है. फिल्म ने अमेरिका में भी 2 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है.