रायपुर: रायपुर नगर निगम चुनाव में जीत के बाद मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से पार्षद अर्जुमन ढेबर ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शपथ ली है। इस दौरान उनके साथ पूर्व महापौर एजाज ढेबर और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। मीडिया के एक सवाल के जवाब में अर्जुमन ने कहा कि पार्षद पद की शपथ में लूं या ये। बात एक ही है। यह सुनकर पीछे खड़े एजाज ढेबर हंसते हुए भौहें मटकाते दिखे। अर्जुमन ने आगे कहा कि अब्दुल रऊफ वार्ड में जनता ने बीते 10 सालों के कार्यकाल देखने के बाद विश्वास जताया है। यह वॉर्ड इन्ही(एजाज ढेबर) का ही है। हम दोनों को खुशी है कि इस वार्ड में जीत गए। जनता का बहुत धन्यवाद है। मैं शहर में नहीं होने की वजह से शपथ ग्रहण में नहीं आ पाई। इसलिए आज कलेक्टर के सामने आकर शपथ ग्रहण की हूं।
शपथ ग्रहण के बाद एजाज ढेबर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शपथ ग्रहण में मुझे और पूर्व महापौर किरणमई नायक को निमंत्रण नहीं आया। मुझे लगता है कि नगर निगम में यदि कोई किसी को पीछे से रिमोट से ऑपरेट करेगा तो यह अच्छा नहीं रहेगा। महापौर को अपने विवेक, ज्ञान और समझदारी से काम लेना चाहिए। खुद निर्णय ले। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का निर्णय पार्टी लेगी।
नगर निगम को गंगाजल से पवित्र करने की बात पर एजाज ढेबर ने कहा कि यह लोकतंत्र का मंदिर है जो पहले से पवित्र है। इसको पवित्र करने की बात कहना अपमान है। वहां पर एसटी एससी ओबीसी अल्पसंख्यक सभी समुदाय के लोग वहां पर बैठकर शपथ लेते हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में इनको भी पार्षद, नेता प्रतिपक्ष और सभापति थे। क्या इन सभी का शुद्धिकरण भी जरूरी है? इसका जवाब दें।
रायपुर नगर निगम में मीनल चौबे ने गुरुवार को मेयर पद की शपथ ली। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने मेयर के साथ ही वार्डवार पार्षदों को भी शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद मीनल चौबे ने जय श्री राम का नारा लगाया। इधर, शपथ से पहले मेयर चैंबर में कुर्सी की दिशा भी बदली गई है।
मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह इनडोर स्टेडियम में रखा गया था। यहां विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे।