पंजाब नैशनल बैंक ने मुख्य राजभाषा समारोह एवं पुरस्कार वितरण के साथ किया हिंदी माह उत्सव का समापन

शहर के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देशों के तहत एवं नई दिल्ली स्थित अपने प्रधान कार्यालय की अपेक्षानुसार दिनांक 14 सितंबर से 13 अक्तूबर 2022 तक हिंदी माह मनाया गया। इस दौरान रायपुर स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखाओं के कामकाज में हिंदी के प्रचार – प्रसार हेतु विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक प्रदान करने के लिए दिनांक 11 अक्टूबर 22 को अंचल कार्यालय, नवा रायपुर स्थित अंचल एवं मंडल कार्यालय के सभागार में मुख्य राजभाषा समारोह एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। वी श्रीनिवास, अंचल प्रबंधक, अंचल कार्यालय, रायपुर द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए । समारोह को संबोधित करते हुए  वी श्रीनिवास, अंचल प्रबंधक ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक हिंदी के प्रयोग में सदैव अग्रणी रहा है, इसलिए इस वर्ष भी अंचल कार्यालय, रायपुर को राजभाषा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा मध्य क्षेत्र में बैंकों की श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि राजभाषा हिंदी के बिना हम हिंदुस्तानियों की पहचान अधूरी है। आज का दौर हिंदी का दौर है। हिंदी के बिना भारत की
संस्कृति को समझना तथा उसमें रच बस जाना असंभव है। हिंदी के साथ – साथ क्षेत्रीय भाषाओं के महत्त्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों से अपील की कि आज से हिंदी में हस्ताक्षर करना शुरू कर एक नई पहल करें और राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में कदम दर कदम आगे बढें। इस समारोह में सुजीत कुमार सिंह, प्रबंधक द्वारा कविता पाठ किया गया,  जिन्होंने उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। समारोह के दौरान ही
बैंक के रायपुर अंचल द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अंचल स्तर पर हिंदी में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने के लिए तथा भारत सरकार द्वारा राजभाषा के लिए निर्धारित किए गए सभी लक्ष्यों को प्राप्त अधीनस्थ मंडलों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इन पुरस्कारों की श्रेणी में बिलासपुर मंडल को प्रथम, एवं रायपुर मंडल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार मंडल प्रमुख मनोज कुमार ने वी श्रीनिवास, अंचल प्रबंधक के कर कमलो से ग्रहण किया |
पुरस्कार प्राप्ति के पश्चात मंडल प्रमुख  मनोज कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अब हिंदी हमारे देश की संपर्क भाषा के साथ – साथ बाजार को चलाने वाली भाषा बनती जा रही है । अब बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी हिंदी की अहमियत को समझते हुए एवं अपना ग्राहक दायरा बढ़ाने के लिए हिंदी को अपना रही है। हिंदी स्वयं में एक पूर्ण भाषा है परंतु यह अन्य भाषाओं के शब्दों को अपने मे समाहित करने की क्षमता रखती है। हमें भविष्य में हिंदी में और भी अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा अब प्रत्येक क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम कर रही है और अंग्रेजी की अनिवार्यता अब शनै शनै कमतर होती जा रही है । इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन  नवीन जाधव,  वरिष्ठ प्रबंधक, राजभाषा, अंचल कार्यालय रायपुर एवं मंगेश बनसोड, वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा, मंडल कार्यालय, रायपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप अंचल प्रबंधक  पी अरुण राव, अंचल के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *