मानवता और इंसानियत का कार्य
लौह नगरी बचेली में जनसेवा के लिए जाने जाते है जनसेवक फिरोज नवाब हमेशा आदिवासियों के लिए एक समर्पित भाव रखते है और हर मानवता के लिए हर संभव मदद के हमेशा तत्पर रहते है चाहे उन्हें रक्त की जरूरत हो या इलाज की जरूरत हो और घायल अवस्था में हर हाल में रेस्क्यू करना उनके लिए सदैव प्राथमिकता ही रहा है 19 जून की रात्रि में मार्केट में काम करने वाले हमाल कोया नामक आदिवासी युवक बेहद गंभीर अवस्था में मार्केट के बीचों बीच डोम के अंदर पड़ा कराह रहा था और फिर फिरोज नवाब को खबर मिला और उन्होंने तत्काल व्यवस्था कर उसे अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कर उसका इलाज कराया और इलाज के दौरान उस युवक की मृत्यु हो गया और पुलिस थाने को जानकारी दिया गया और उनकी जानकारी से वह युवक पहाड़ के उस पार ग्राम करका का रहने वाला था पर वह युवक उक्त गांव से 30 साल से संपर्क में नहीं था और उसका अंतिम संस्कार का जिम्मेदारी की कोई नहीं लिया तो बचेली थाना प्रभारी मधुनाथ ध्रुव ने गांव वालो को बुलाकर उसके अंतिम संस्कार का सहमति पत्र पे हस्ताक्षर करवाया और उसके बाद जनसेवक फिरोज नवाब ने बचेली पुलिस के सहयोग से उक्त आदिवासी ग्रामीण युवक का अंतिम संस्कार किया जिनसे नगर पालिका अमला की पूरी मदद किया गया बचेली पुलिस का सहयोग सराहनीय था.