जनसेवक फिरोज नवाब बचेली नगर में लगातार सेवा भाव से समाजसेवा में अग्रणीय भूमिका निभा रहे है कर रहे है पीड़ितों की सेवा

लौह नगरी बचेली में मूक प्राणियों के लिए काम कर रही एईसीएस एनजीओ
जिसकी संस्थापक गीतांजलि सरकार है यह संस्था विगत 10 वर्षो से पूरे दंतेवाड़ा जिले पे काम कर रही है, विगत 4 अक्टूबर को सुभाषनगर बचेली के निर्माणधीन बिल्डिंग के पास एक गहरा नाला के अंदर एक गौ वंश गिर गया था यह गौ वंश के मालिक बंगाली कैंप निवासी थे जिन्होंने एनजीओ से मदद का गुहार लगाई फिर गौ सेवक इस बेहद मुश्किल रेस्क्यू के लिए तैयार हुए
सबसे पहले नगर पालिका से जेसीबी मंगवाया गया क्योंकि बेहद गहरा नाला में उतरना मुमकिन नही था इसलिए जेसीबी के बकेट में बैठकर फिरोज नवाब इस गहरे नाले में उतरे और पूरा अवलोकन के पश्चात गौ पुत्र और सक्रिय गौ सेवक प्रदीप गुप्ता भी उतरे इस गहरे नाला में सांप का भरमार था और हजारों की संख्या में चमगादड़ के बीच इस गौ बचाने का मुहिम में कठिनाई और दिक्कत हो रहा था और लगभग 1 घंटे के इस मुश्किल रेस्क्यू को पूरा किया गया और अंततः इस गौ वंश को बाहर निकाल दिया गया जिसकी बचेली में सभी लोग भूरी भूरी प्रशंसा करे रहे है चूंकि बचेली के फिरोज नवाब एक सक्रिय समाजसेवी है रक्तसेवा से लोगो के दिलो पे विशेष जगह बनाए हुए है और खासकर ग्रामीण आदिवासियों के लिए बेहद समर्पित है और इन्हें सभी लोग का जनसेवा इनका प्रिय विषय है, इसलिए इन्हे जनसेवक के रूप में जाना जाता है

   

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *