किरंदुल। मंगलवार को क्षेत्र में औद्योगिक विकास को लेकर आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया ने बेनिफिशिएशन प्लांट की क्षमता विस्तार योजना पर आयोजित जनसुनवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में हुई जनसुनवाई के दौरान परियोजना से जुड़ी जानकारियां साझा की गईं और पर्यावरण, उत्पादन प्रक्रिया व क्षेत्रीय विकास से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा हुई। बेनिफिसियेशन प्लांट की क्षमता बढ़ाने के प्रस्ताव पर पर्यावरणीय अनुमति के लिए प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को अपनी राय और सुझाव रखने का अवसर मिला। इस दौरान ग्रामीण प्रतिनिधियों ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्वच्छ पेय जल, ग्रामीण क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण, स्थानीय बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार सुविधा मुहैया कराने की मांग रखी जिन्हें विधिवत दर्ज किया गया। पूरी प्रक्रिया तय नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी की गई। कार्यक्रम के दौरान कंपनी की ओर से स्पष्ट किया गया कि प्रस्तावित कार्य केवल पहले से संचालित बेनिफिशिएशन प्लांट की क्षमता बढ़ाने से संबंधित है। वर्तमान में 8 मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले प्लांट को 12 मिलियन टन प्रति वर्ष तक बढ़ाया जाएगा, जिसके लिए किसी नई जमीन की आवश्यकता नहीं होगी। सभी कार्य मौजूदा प्लांट परिसर के भीतर ही किए जाएंगे और विस्तार कार्य में सभी कानूनी व पर्यावरणीय नियमों का पालन किया जाएगा।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच हुई जनसुनवाई में स्थानीय ग्रामीण, प्रभावित क्षेत्रों के लोग, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।