किरन्दुल। दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजय रामटेके के मार्गदर्शन में किरंदुल मुख्य बाज़ार में बुधवार सुबह 11 बजे लोक कला मंच चिरईया वेलफेयर सोसायटी जगदलपुर के द्वारा सिकल सेल एनीमिया के संबंध में कला जत्था नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।जिसमें सिकल सेल एनीमिया के लक्षण,बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक आम नागरिकों को बताया गया।मौके पर लालजी कोर्राम,सविता मरकाम,तिजु कोर्राम, सुष्मिता कोर्राम,सनत कोर्राम,श्यामबती कोर्राम उपस्थित थे।