बिलासपुर। पीएससी की कोचिंग कर रहे युवक ने पहले प्रेम जाल में फंसाकर युवती का फोटो और वीडियो बना लिया, इसके बाद ब्लैकमेलिंग कर उसे तंग करने लगा। युवती ने अपनी फरियाद पुलिस से की है, जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। मामला में अपराध दर्ज नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार सरकंडा में रहने वाला कृष्णा टेकाम उम्र 20 वर्ष पीएससी की पढ़ाई कर रहा है। इस दौरान उसने एक युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया।
दोनों एक दूसरे को पसंद भी करते थे, लेकिन इस दौरान निजी वीडियो और फोटो युवक के हाथ लग गई जिसके बाद वह युवती को गलत प्रयोजन से तंग करने लगा। युवती ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की है, पुलिस ने शुक्रवार को युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों एक साथ ही पीएससी की कोचिंग कर रहे थे, जहां उनकी नजदीकी बढ़ी थी लेकिन युवक ने युवती पर जबरिया दबाव डालकर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था।