तिल्दा नेवरा नवागांव में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की पूजा आरती के बाद धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गयी। नवागांव के मंदिर चौक
के पास पूजा अर्चना कर शोभायात्रा की शुरुआत की गई। इस दौरान भक्तों ने बाजे गाजे के साथ जयकारा लगाते रहे। शोभायात्रा नवागांव के मन्दिर
चौक होते हुए गली भ्रमण किया। इस अवसर पर नवागांव सरपंच नीरा धर्मेंद्र कोसले, वा उपसरपंच शिव प्रसाद साहू ,पं.लक्ष्मीकांत तिवारी, पं.तरुण चौबे ,पंच रिखी ध्रुव, जीवन साहू ,मुना साहू ,राजेंद्र साहू ,पुष्पा साहू, संतोष सेन नरसिंह कुंभकरण अंगद साहू लोकनाथ , पुनीत साहू, दिनेश साहू ,आदि बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे l