11 अक्टूबर को शक्ति के वन प्रशिक्षण विद्यालय मैदान नंदेली भाटा में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
सक्ती-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में सभी नगरीय निकाय, विकास खंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर करवाए गए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम की श्रृंखला में नगर पालिका परिषद सक्ती द्वारा राजीव मितान युवा क्लब के माध्यम से शहर के नंदेली भाटा वन प्रशिक्षण विद्यालय मैदान में 11 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नगर पालिका परिषद शक्ति की अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, नगर पालिका शक्ति के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मिथिलेश कुमार अवस्थी,चतुर सिंह चंद्रा ,इब्राहिम खान, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे

*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार ने ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में यह पहल की है, तथा नगर पालिका परिषद द्वारा भी इन खेलों का आयोजन राजीव मितान युवा क्लब के माध्यम से किया गया, जो कि सफलतापूर्वक पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ,इस कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे सहित अन्य अधिकारियों ने भी संबोधित करते हुए सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी,कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव मितान युवा क्लब शक्ति के पदाधिकारी/ सदस्यों के साथ ही नगर पालिका शक्ति के भी कर्मचारी गण मौजूद रहे