Principal पर होगी निलंबन की कार्रवाई, जमीन पर पड़ा था शराबखोरी कर

बस्तर,  जिला मुख्यालय से महज 10 किमी की दूर ग्राम गिन्दोला में शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य की करतूत सामने आई है। जो शराब के नशे में धुत होकर घंटों बरामदे में पड़ा रहा। वही प्राचार्य के दुर्व्यवहार से शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और ग्रामीण भी परेशान हैं। कई बार समझाने के बावजूद प्राचार्य नहीं मान रहे हैं।मंगलवार को ग्राम गिन्दोला के अभिभावकों द्वारा शराबी प्राचार्य की हरकतों की जानकारी शिक्षा विभाग में दी गई।
जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए टीम बनाकर ग्राम गिन्दोला भेजी गई। टीम के पहुंचने के पहले ही शराबी प्राचार्य को भनक लग गई। जिसके बाद वह गायब हो गया। आसपास पता किया गया तो एक व्यक्ति के घर में सोया हुआ मिला। जिसके बाद प्राचार्य मौके से बचकर फिर से गायब हो गए। ग्राम पंचायत गिन्दोला के शासकीय हाई स्कूल में परमेश्वर सिंह सेन प्राचार्य के पद पर विगत 6 साल से था। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने कहा कि शराब के नशे में धुत प्राचार्य की शिकायत जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों द्वारा की गई थी। शिकायत पर जांच टीम भेजी गई, जांच में शिकायत सही पाई गई। साथ ही जिला कार्यालय से कार्रवाई के लिए रायपुर संचनालय को प्रेषित किया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *