अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं. कुछ देर पहले ही उनका विमान यहां लैंड कर चुका है. यहां पहुंचने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. कुछ देर में उनका काफिला आगे बढ़ेगा और उनके स्वागत के लिए यहां सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग खड़े हुए हैं.
वे वहां करीब 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. यहां नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. दो अमृत भारत और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम अयोध्या में चार नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्दर्यीकृत सड़कें – रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन करेंगे. पीएम अयोध्या में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के अयोध्या पहुंचने पर देशभर से कलाकारों के विभिन्न समूहों द्वारा स्वागत किया जाएगा. एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन, राम पथ मार्ग तक कुल 40 स्टेज तैयार किए गए हैं. यहां 1,400 से ज्यादा कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
Visuals from Lata Mangeshkar Chowk in Ayodhya ahead of PM Modi's arrival in the city. pic.twitter.com/YI6twjwlKt
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2023