किरन्दुल-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन के 04 वर्ष पूर्ण होने पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।इसी परिप्रेक्ष्य में 17 दिसम्बर शनिवार को किरंदुल बंगाली कैम्प मंगल भवन एवं गांधीनगर गौठान में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय,मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील कुमार जैन,सांसद प्रतिनिधि आर.राजू रेड्डी एवं पार्षद गण,एल्डरमैन,तहसीलदार अभिषेक तिवारी,पटवारी हेमंत देवांगन, कोडे़नार पंचायत सरपंच मीना मांडवी,जोविन्स पापाचन और सभी जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे
