आरटीई राशि की वसूली के लिए बनेगा दबाव- राज्य स्तर अशासकीय विद्यालय संगठन के असहयोग आन्दोलन के आव्हान में शामिल होगा जिला सक्ती संघ, 14 को डीईओ को भेंट करेंगे गुलाब,15-16 को काली पट्टी तथा 17 को बजेगा डीईओ ऑफिस के सामने नगाड़ा, स्कूल संचालक दिखाएंगे गांधीगिरी

13 फरवरी को अनुनय कन्वेंट स्कूल शक्ति में संपन्न हुई संघ की आवश्यक बैठक

सक्ति-जिला सक्ती अशासकीय विद्यालय संगठन की बैठक दिनांक 13 फरवरी 23 को स्थानीय अनुनय कॉन्वेंट स्कूल शक्ति में संपन्न हुई, जिला सक्ती अशासकीय विद्यालय संगठन के अध्यक्ष विजय लारेंस ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष अशासकीय विद्यालय संगठन छत्तीसगढ़ अध्यक्ष राजीव गुप्ता के द्वारा घोषित निर्णय के अनुसार शक्ति जिला अशासकीय संगठन द्वारा भी आर.टी.ई. की राशि हेतु राज्य शासन पर दबाव बनाया जावेगा। इसके लिये 14 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति को दोपहर 12:00 बजे गुलाब फुल भेंट दिया जायेगा। 15 एवं 16 फरवरी को सभी अशासकीय विद्यालय के समस्त स्टॉफ काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे। 17 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने नगाड़ा बजाया जायेगा

बैठक में बताया गया कि जब तक कोई निर्णय नहीं हो जाता तब तक विद्यालयों द्वारा आर.टी.ई. पोर्टल में कोई भी जानकारी देने का निर्णय दिया गया है,उक्त बैठक में विजय लारेंस अध्यक्ष अशासकीय विद्यालय संगठन जिला सक्ती योगेश साहू अशासकीय विद्यालय संगठन अध्यक्ष ब्लॉक सक्ती सुशील चन्द्रा नेशनल कॉवेंट स्कूल डमरा अनिल दरयानी संचालक, जे.बी.डी.ए.व्ही. स्कूल सक्ती टी.पी. उपाध्याय एवं मोहम्मद अनीस | संचालक लिटिल फ्लॉवर स्कूल सल्ती नितिन सोनी संचालक गुंजन इजुकेशन सेंटर सक्ती शिवकुमार साहू गीतांजली पब्लिक स्कूल सक्ती, शिव साहू सरस्वती शिशु मंदिर असोंदा आकाश साहू एच.आ.जी. स्मृति उ.मा.वि.लवसरा, गोपाल प्रसाद जायसवाल भूमि कांवेंट स्कूल मसनिया कलां एवं बढ़ी संख्या में संचालकगण उपस्थित थे

विगत दिनों जिला अशासकीय विद्यालय संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अनुसार वर्तमान में विजय लारेंस अध्यक्ष, अनिल दरयानी उपाध्यक्ष, योगेश साहू सचिव, कृष्ण कुमार जायसवाल सहसचिव, आशुतोष चन्द्रा कोषाध्यक्ष अशोक चन्द्रा, युगल किशोर बंजारे नितिन सोनी, संतोष रत्नाकर संतोष रत्नाकर भागवत प्रसाद राठौर अनिस मोहम्मद, नरेन्द्र कुमार महिष लीलाधर चन्द्रा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में वर्तमान में कार्यरत् हैं तथा मुरलीधर चन्द्रा, सुशील चन्द्रा, दिनेश पुरोहित राज कुमार दरयानी एड. दिगम्बर प्रसाद चौबे गुलाब सिंह चन्द्रा संरक्षक उपस्थित थे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *