राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द हरियाणा के दौरे पर भिवानी पहुंचें हैं। राष्ट्रपति यहां कई सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करने के साथ यहां के सुई गांव का भी दौरा करेंगे, जिसे महादेवी परमेश्वरदास जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया गया है। राष्ट्रपति के साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद हैं।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सूई गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है। राष्ट्रपति के आगमन से पहले रातोंरात विकास कार्य पूरे कराने में अधिकारी भी देर रात तक काम पर जुटे हुए थे। पिछले एक पखवाड़े से राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां चल रही हैं।
हेलीकाप्टर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का आगमन दोपहर 12 बजे होगा। राष्ट्रपति हेलीपैड से झील स्थल पर जाएंगे। यहां से सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसके उपरांत राष्ट्रपति सभागार परिसर में ही योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत स्कूल और वापस झील स्थल पर ही लंच भी करेंगे। वे इन सभी कार्यक्रमों में दोपहर बाद करीब सवा दो बजे तक रुकेंगे।