बलौदा बाजार। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के तत्वावधान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नेहरू चौक में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बलौदा बाजार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष जुगल भट्टर के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर चैंबर के पदाधिकारियों ने देश की आज़ादी में शहीद हुए वीर सपूतों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज़ादी हमें अनेक बलिदानों और संघर्षों से प्राप्त हुई है, इसलिए हमें देशहित और समाजहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। चैंबर के सदस्यों ने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और आर्थिक विकास में सहयोग देने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष इंद्र कुमार जैन हेमचंद केसरवानी कैलाश सोनी महेश अग्रवाल बद्री केसरवानी नंद कुमार साहू संदीप जैन गोपाल हबलानी शिव शंकर अग्रवाल लक्ष्मी साहू अनिल महाजन मुरारी साहू महेंद्र सलूजा बड़ी संख्या में चेंबर के सदस्य उपस्थित थे, अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.