नवा रायपुर से सटे गांवों को मॉडल गांव बनाने की तैयारी

रायपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत नवा रायपुर के गांव को मॉडल गांव बनाने हेतु नवा रायपुर में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार नवा रायपुर के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों को मॉडल गांव बनान हेतु दिनांक 10 मार्च को मिशन संचालक] स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एनआरडीए, यूनिसेफ़, वॉटर एड, नेहरू युवा केन्द्र संगठन (NYKS) कलिंगा यूनिवरसिटि] डावरा यूनिवरसिटि के प्रतिनिधि एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत] अभनपुर प्रतिभाग किया गया बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सभी राज्य सलाहकारों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया, बैठक की संचालन अभिलाषा आनंद द्वारा किया गया ।

जिला समन्वयक, स्वछ भारत मिशन ग्रामीण, रायपुर द्वारा संबन्धित ग्राम पंचायतों किए गए कार्य के संबंध में प्रस्तुति करण किया गया। बैठक में शासन के मनसा अनुरूप नवा रायपुर के गांव को स्वच्छता के क्षेत्र में मॉडल बनाने में सभी की सहयोग हेतु चर्चा किया गया। चयनित पंचायतों में निरतंर सफाई, घर घर कचरा संग्रहण, प्रचार-प्रसार गतिविधि, नुक्कड नाटक, स्वच्छाग्रहियों को प्रशिक्षण , हेल्थ कैंप] स्कुल रैली, शौचालय के निरतंर उपयोग, श्रमदान, स्वच्छता अभियान का आयोजन कर गांव को स्वच्छ-सुंदर गांव बनाने हेतु सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता के संबंधित विभिन्न गतिवधियों के आयोजन से संबंधित चर्चा किया गया। मिशन संचालक] स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा आगामी 2 माह में इस लक्ष्य को हासिल करने हेतु कार्य योजना निर्माण करने हेतु अनुरोध किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *