ग्वालियर में शाह के स्वागत की तैयारी

भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए ग्वालियर के जय विलास पैलेस के अंदर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. अपने दौरे के दौरान शाह 16 अक्टूबर को ग्वालियर में राजमाता विजय राजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार की आधारशिला रखेंगे। महल का यह उनका पहला दौरा होगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व्यक्तिगत रूप से शाह के आगमन से दो दिन पहले ग्वालियर पहुंचकर व्यवस्थाओं का ध्यान रख रहे हैं। एक अत्याधुनिक हवाई टर्मिनल का निर्माण 500 करोड़ रुपये की लागत से होने का अनुमान है, इस प्रकार शहर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। विस्तार से ग्वालियर और चंबल क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले सप्ताह आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया था. चौहान ने अपने ग्वालियर दौरे के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की अलग-अलग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की थी. सिंधिया परिवार शाह के लिए खाने का खास इंतजाम कर रहा है और उनका परिवार महल में उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेगा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *