8-9 अप्रैल को जयपुर में होने वाली अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की बैठक की तैयारियां जोरों से, राष्ट्रीय कार्यालय ने जारी की दो दिवसीय अधिवेशन की कार्य सूची, अध्यक्ष मित्तल ने कहा- अग्रवाल समाज के बंधुओं का जयपुर में होगा महाकुंभ

सम्मेलन की राजस्थान प्रांतीय इकाई द्वारा आयोजित है गुलाबी नगरी जयपुर शहर में दो दिवसीय कार्यक्रम

सकती– आगामी 8 एवं 9 अप्रैल 2023 को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राजस्थान प्रांत के जयपुर शहर में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है, इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए जहां आतिथ्य शाखा जोर-शोर से जुटी हुई है, तो वही जयपुर शहर के प्रसिद्ध स्टारडम रिसोर्ट में यह अधिवेशन का आयोजन होगा, जिसमें देश- दुनिया के विभिन्न राज्यों एवं शहरों से अग्रवाल बंधु शामिल होंगे तो वही लगभग 1000 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, वहीं अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के नेतृत्व में जहां समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं विभिन्न समितियों के संयोजक भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं तो वही व्यापक रूप से इस अधिवेशन का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, एवं अग्रिम पंजीयन का कार्य भी जोरों से चल रहा है, तथा दो दिवसीय अधिवेशन में आगंतुकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा धार्मिक दृष्टिकोण से प्रसिद्ध राजस्थान प्रदेश के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करवाने की दिशा में भी राजस्थान प्रांत इकाई ने विशेष रूप से योजना तैयार की है, तथा इस अधिवेशन में जहां अतिथि के रूप में राजस्थान प्रदेश सहित देश के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक हस्तियां भी बतौर अतिथि के रुप में शामिल होकर अपना मार्गदर्शन देंगे तो वहीं इस अधिवेशन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रवाल समाज के हित में विभिन्न निर्णय भी लिए जाएंगे, तथा अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 6 मार्च को दो दिवसीय अधिवेशन की कार्यसूची जारी कर दी है जिसके अंतर्गत

दिनांक-08 अप्रैल व 09 अप्रैल 2023,आयोजन, स्टारडम रिसोर्ट, जयसिंग पूरा,अजमेर रोड जयपुर,आतिथ्य शाखा- अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन राजस्थान प्रदेश इकाई

अधिवेशन की प्रस्तावित कार्य सूची,08 अप्रैल 2023 शनिवार, प्रथम दिवस

01-दोपहर 12:00 बजे संस्था प्रतिनिधियों का स्वागत एवं पंजीयन .
02- 12 बजे दोपहर हाई टी
03- दोपहर 2:00 बजे से भोजन
04-दोपहर 3.30 बजे से परिचय सत्र,मुख्य, महिला एवं युवा इकाई, आवश्यक चर्चाएं, विचार – विमर्श एवं निर्णय
05- शाम 4.30 बजे राष्ट्रीय स्तर पर महिला इकाई संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श एवं महत्वपूर्ण निर्णय .
06 – शाम 5.00 बजे हाई टी
07- शाम 6.00 बजे से 7.00 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा एवं महत्वपूर्ण निर्णय
08 शाम 7.00 बजे से 9 बजे राजस्थानी लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
09-रात्रि 9.00 बजे भोजन एवं रात्रि विश्राम
09 अप्रैल 2023 रविवार

द्वितीय दिवस 09 अप्रैल 2023

01-सुबह 8:00 बजे स्वल्पाहार
02-सुबह 9:00 बजे से आगंतुक सदस्यों का पंजीयन एवं रोली- तिलक लगाकर स्वागत, किट वितरण.
03- सुबह 10:00 बजे अधिवेशन उदघाट्न सत्र
04-राष्ट्रीय पदाधिकारियों, स्वागत अध्यक्ष, मुख्य अतिथि को मंचासीन कराना
05-भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं अग्रसेन जी की आरती
06-मंचस्थ अतिथियों का पुष्पाहार,बैच लगाकर एवं शाल तथा स्मृति चिन्ह से स्वागत,
7.अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति मे अधिवेशन विशेषांक स्मारिका का विमोचन,राजस्थान प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम
07-अधिवेशन की आयोजक आतिथ्य राजस्थान प्रदेश मुख्य, युवा, महिला इकाई अध्यक्ष, महामंत्री पदाधिकारियों द्वारा स्वागत उद्बोधन.
08-अंतरराष्ट्रीय सचिव द्वारा संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुति
09-अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष द्वारा प्रतिवेदन
10- अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल का उद्बोधन
11- कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का उद्बोधन
12 -राष्ट्रीय संयोजक संगठनअजयकांत गर्ग, मथुरा का प्रतिवेदन , राष्ट्रीय संगठन प्रभारी  मनीषा मित्तल, सिमडेगा का प्रतिवेदन, राष्ट्रीय सचिव महिला इकाई  उमा बंसल, कोरबा का प्रतिवेदन.
13- राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कन्हैया गोयल शक्ति का प्रतिवेदन
14- अग्रज्योति मासिक पत्रिका की सम्पादिका उषा केडिया मैसूर का प्रतिवेदन
15- राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार समिति डॉक्टर सरिता अग्रवाल हरिद्वार का प्रतिवेदन
16- राष्ट्रीय संयोजको का प्रतिवेदन–
डॉ सपना बंसल- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दिल्ली.,
कृष्णा भिवानी वाला-मुख्य संरक्षक अग्रसेन प्रचार प्रसार समिति कोलकाता,राष्ट्रीय संयोजक एक रुपया एक इट विवेक अग्रवाल, GLA मथुरा., आरती रामगढ़िया- राष्ट्रीय सदस्य्ता अभियान चेन्नई  रेखा गुप्ता राष्ट्रीय संयोजक नारी सशक्तिकरण दिल्ली, राष्ट्रीय जन सम्पर्क प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल जयपुर, राष्ट्रीय संयोजक वैवाहिक परिचय सम्मेलन पवन मित्तल जयपुर , राष्ट्रीय संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ  हेमंत भाई गोयल जयपुर , राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट बाबू लाल अग्रवाल रायगढ़, सदस्य्ता वृद्धि अभियान, राष्ट्रीय विधि सलाहकार एडवोकेट आत्माराम अग्रवाल गुवाहाटी, राष्ट्रीय संयोजक अग्र बाल विकास कार्यक्रम गिरीश मित्तल दिल्ली, राष्ट्रीय संयोजक वेवनार डॉक्टर अनीता अग्रवाल रायपुर , राष्ट्रीय संयोजक अग्र जन सेवा कार्ययोजना श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल, बिल्हा , राष्ट्रीय संयोजक जन जागरण कार्यक्रम श्रीमती पायल अग्रवाल, अहमदाबाद , राष्ट्रीय संयोजक भूमिदान श्रीमती संतोषी चौधरी, कटक, राष्ट्रीय संयोजक CA प्रकोष्ठ श्री नीरज अग्रवाल CA शक्ति, का प्रतिवेदन

17 . दोपहर 2.30 भोजन 18 . 3.00 बजे से 4.30 बजे प्रांतीय पदाधिकारियों का प्रतिवेदन एवं सम्मान सम्मारोह कार्यक्रम
19. दोपहर 5.00 बजे राष्ट्रीय सभा, खुला सत्र
20. शाम 5:30 बजे धन्यवाद प्रस्ताव अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती मीना गोयल द्वारा एवं हाई टी
21-शाम 6:00 प्रेस कांफ्रेंस पत्रकार वार्ता
22- शाम 06.30 बजे से स्थानीय गणमान्य अतिथियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम
23 -शाम 8.00 बजे भोजन एवं रात्रि विश्राम

10 अप्रैल 2023 सोमवार,तृतीय दिवस

01-सुबह 8 बजे स्वल्पाहार एवं 10 बजे रूम चेक आउट एवं तत्पश्चात अपनी- अपनी सुविधानुरूप गंतव्य को रवाना

अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय नेतृत्व एव आतिथ्य प्रदेश इकाई ने सभी बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अपना अग्रिम पंजीयन करवाकर शुल्क जमा कर दें, जिससे उनके आवास की व्यवस्था आरक्षित की जा सके, एवं पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवास का आरक्षण किया जा रहा है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *