शक्ति शहर में 25- 26 दिसंबर को होने वाले अग्रवाल विवाह योग्य युवक/युवती परिचय सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर

सक्ती-अग्रवाल सेवा समिति शक्ति द्वारा आगामी 25 एवं 26 दिसंबर को शहर के स्टेशन रोड स्थित कमला हरी एवेन्यू में आयोजित दो दिवसीय अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवती सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति द्वारा तैयारियां जोरों से की जा रही है, तथा परिचय सम्मेलन के मद्देनजर जहां आयोजन समिति के पदाधिकारी सदस्यों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित आसपास के अगल-बगल के अन्य राज्यों का भी प्रवास किया है,आयोजन समिति के सदस्य राजेश अग्रवाल जेपी जनरल स्टोर ने बताया कि समिति द्वारा विवाह योग्य बच्चों के लिए पंजीयन शुल्क 500 निर्धारित किया गया है, आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि अग्रवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय विवाह परिचय सम्मेलन को लेकर समाज बंधु भी उत्साह के साथ अपना सहयोग दे रहे हैं, एवं शक्ति शहर के अग्रवाल समाज के सेवाभावी दानदाता भी इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं, एवं परिचय सम्मेलन की स्मारिका नागपुर से प्रिंटिंग करवा कर 25 दिसंबर को आगंतुक समाज बंधुओं को दी जाएगी,समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रत्याशी के साथ दो अभिभावकों को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा, साथ ही रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे तक आगंतुक प्रत्याशियों के आपसी समन्वय हेतु विशेष सत्र होगा जिसमें समाज के बुजुर्ग जन संबंधों को तय करवाने की दिशा में प्रयास करेंगे, अग्रवाल सेवा समिति शक्ति के द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय परिचय सम्मेलन की तैयारियों में छेदीलाल अग्रवाल, गोपालचंद्र अग्रवाल, अमर अग्रवाल,हरिओम अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल,हरिओम अग्रवाल ओम ज्वेलर्स, शंकर लाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल जेपी जनरल तथा मीडिया प्रभारी के रूप में सुभाषचंद्र गर्ग, मोहन अग्रवा जुटे हुए है, महिला मंडल के द्रोपती छेदीलाल अग्रवाल, निर्मला गोपाल अग्रवाल, तुलसी देवी शंकर अग्रवाल, सुनीता अमर अग्रवाल, मधु हरिओम अग्रवाल, शारदा सुरेश अग्रवाल, अंजू राजेश अग्रवाल, संगीता हरिओम अग्रवाल, ज्ञान माला मुरारी अग्रवाल,  मीना राजकुमार,अग्रवाल अरुणा सीए दिनेश अग्रवाल, हेमलता जगदीश बंसल,  मीना अरुण अग्रवाल,  कृष्णा जय भगवान अग्रवाल, अनीता पवन अग्रवाल, नीतू प्रेम अग्रवाल, मंजुला विनोद अग्रवाल, रीना नरेश गेवाडीन, रिंकू आनंद अग्रवाल, गुड्डी राजाराम अग्रवाल,  उषा प्रकाश अग्रवाल, मंजू राकेश अग्रवाल, मामनी श्याम सुंदर अग्रवाल,  सुनीता मुकेश अग्रवाल,  रामरति गोविंद जिंदल,  संगीता राजकुमार खेतान, विमला बलराम रतेरिया,  अनीता सुभाष अग्रवाल, सुशीला कैलाश अग्रवाल,  मधु मोहन अग्रवाल,  शकुंतला गोविंद अग्रवाल, शिल्पा मनीष कथूरिया,  कविता कैलाश अग्रवाल, प्रेमलता केशव अग्रवाल एवं गीता सुरेश अग्रवाल प्रमुख रूप से जुटे हुए हैं, साथ ही आयोजन समिति के प्रमुख मार्गदर्शक लखन लाल अग्रवाल, ओमप्रकाश बंसल, रामअवतार अग्रवाल, सीए दिनेश अग्रवाल भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि बिना कोविड सर्टिफिकेट के परिचय सम्मेलन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा एवं बिना प्रत्याशी के भी अभिभावकों का प्रवेश निषेध रहेगा, सिर्फ अग्रवाल बंधुओं के ही बायोडाटा इस परिचय सम्मेलन में मान्य होंगे,तथा एक प्रत्याशी के साथ दो अभिभावकों को प्रवेश दिया जाएगा, उल्लेखित हो की शक्ति शहर में 25 26 दिसंबर को होने वाले इस दो दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन को लेकर समाज बंधुओं में काफी उत्साह है तथा शक्ति शहर में पहली बार वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसके लिए कार्यक्रम स्थल पर वृहद पंडाल एवं आगंतुक समाज बंधुओं के बेहतर आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *