कोबरा सांप के डसने से गर्भवती की मौत, खुशी आने से पहले परिवार में मातम

कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगरमार गांव में मंगलवार दोपहर घर के आंगन में बने टॉयलेट की ओर जा रही आठ माह की गर्भवती महिला को कोबरा सांप ने डस लिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई। इस हादसे में गर्भस्थ शिशु भी नहीं बच सका। मिली जानकारी के अनुसार, टेंगरमार निवासी फिरतु राम मांझी सुबह काम के सिलसिले में केराकछार गया हुआ था। घर पर उसकी 23 वर्षीय पत्नी राधिका और अन्य परिजन मौजूद थे। दोपहर के समय राधिका जब आंगन के टॉयलेट की ओर जा रही थी, तभी रास्ते से गुजर रहे कोबरा पर उसका बायां पैर पड़ गया। इससे उग्र हुए सांप ने राधिका के पैर से लिपटकर फन फैलाया और तीन जगह डस लिया।

सांप के डसते ही राधिका की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांप को भागते हुए देखा। गंभीर हालत में राधिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। मृतका के पति फिरतु राम ने बताया कि बीते 21 फरवरी को सामाजिक रीति-रिवाज से उसकी शादी राधिका से हुई थी। शादी के दो महीने बाद ही राधिका गर्भवती हो गई थी और उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। इस हादसे में पत्नी के साथ-साथ गर्भ में पल रहा बच्चा भी दुनिया देखने से पहले ही चला गया। परिजनों के अनुसार, जिस कोबरा ने राधिका को डसा, वह पिछले कुछ दिनों से घर के आसपास बाड़ी में देखा जा रहा था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *