तिल्दा नेवरा, कोविड 19 का टीकाकरण कार्यक्रम तिल्दा विकासखंड में लगातार जारी है और 86 प्रतिशत लोग प्रथम डोज लगवा चुके है। शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए शेष बचे लोगों को हमें प्रोत्साहित करके लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना होगा। यह बात जनपद पंचायत तिल्दा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पांडे ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग और जनपद पंचायत तिल्दा के अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।विकासखंड परियोजना अधिकारी साक्षर भारत कार्यक्रम अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत तिल्दा के सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आशिष सिन्हा ने गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं से आह्वान किया कि वे कोविड 19 के टीकाकरण में शामिल हों।चिकित्सा परिषद ने अब इसकी अनुमति दे दी है।