वन विभाग की रेड में कीमती लकड़ी जब्त

धमतरी। वनमण्डल धमतरी के वन परिक्षेत्र केरेगांव अंतर्गत ग्राम बनरौद में अवैध रूप से रखी कीमती लकड़ी की जानकारी वन विभाग को मिली। वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने जानकारी की पुष्टि करने और इसकी जांच करने के लिए उड़नदस्ता दल गठित किया।

डी एफ ओ के मार्गदर्शन में संयुक्त वन मंडलाधिकारी मनोज विश्वकर्मा ने सर्च वारंट जारी कर वन अमले को बनरौद निवासी घनश्याम साहू के निवास पर तलाशी के लिए भेजा। वन अमले द्वारा 7 मार्च को किए गए।

इस तलाशी में घनश्याम साहू के घर से भीरहा, साजा, बीजा एवं अन्य प्रजाति के 74 नग चिरान 1.162 घन मीटर की अवैध लकड़ी जब्त किया गया। साथ ही सम्बंधित के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस मौके पर धमतरी और केरेगांव रेंजर सहित उड़नदस्ता दल के सदस्य मौजूद रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *