रायपुर। राजधानी रायपुर में प्री-बोर्ड को लेकर लंबे समय से चली आ रही असमंजस की स्थिति को खत्म करते हुए जिला शिक्षा कार्यालय ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। अब जिले में प्री-बोर्ड परीक्षाएं 19 से 24 जनवरी तक होंगी।
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल और लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशों के चलते स्कूलों में एक ही दिन में दो परीक्षाएं आयोजित करने की स्थिति बन रही थी। जिससे शिक्षक और विद्यार्थी दोनों परेशान थे। अब प्रैक्टिकल के बाद ही प्री-बोर्ड कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने बताया कि 24 जनवरी तक हमने प्री-बोर्ड कम्पलीट कराने के निर्देश दिए हैं। इस बीच एक का वीक जो स्लॉट होगा उसमें हम ओवरऑल रिजल्ट तैयार कर DPI को प्रेषित करेंगे। 30 जनवरी तक हम ये पूरा काम करने वाले हैं।
ऐसे में हमने शिक्षकों को कहा है कि जिस दिन पेपर हो उसी दिन उस सब्जेक्ट के पेपर चेक कर लें। हालांकि, इसके लिए कोई बंधन नहीं है। वो अपनी सहूलियत के हिसाब से कॉपी चेक करने का काम कर सकते हैं। बस ये ध्यान रहे कि सब कुछ तयशुदा सलीके से हो जाए।