बिहार झारखंड का पारंपरिक महापर्व “छठ ” वार्ड क्रमांक 1 में स्थित समप्लेशनाला में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें वार्ड क्रमांक एक की भाजपा पार्षद ” गीतांजली जायसवाल जी “द्वारा बिहार का पारंपरिक प्रसिद्ध पकवान “ठेकुआ”, फल केला सेव का वितरण किया गया
बचेली वासियो को बधाई देते हुए गीतांजलि जेसवाल ने परम्परिक छठ पूजा के अवसर पर बताया यह पूजा बचेली मे वर्षो होती आ रही हैं
कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि नहाय खाय से लेकर सप्तमी तिथि उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक छठ पर्व मनाया जाता है। इस दौरान भगवान भास्कर और छठी मैया की पूजा अर्चना की जाती है। छठ पूजा खास तौर पर संतान की कामना और लंबी उम्र के लिए की जाती है। छठी मैया सूर्यदेव की बहन हैं और इस पर्व पर इन दोनों की ही पूजा अर्चना की जाती है। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व में सात्विक भोजन किया जाता है। पहले दिन खरना, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन सूर्य संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उगले सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। महापर्व छठ को मनाए जाने के पीछे कई पारम्परिक कहानियां प्रचलित हैं.