जांजगीर के श्री श्याम प्रेम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 11 फरवरी से 15 फरवरी तक

13 फरवरी को पूरी के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी महाराज का भी होंगा आगमन

सक्ती- जांजगीर शहर के खोखसा फाटक के पास नवनिर्मित श्री श्याम प्रेम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 11 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किया गया है, जिसमें 10 फरवरी को सखी मंडल द्वारा श्याम नाम की मेहंदी मेहंदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3:00 से श्री श्याम प्रेम मंदिर प्रांगण जांजगीर में होगा

वही श्री श्याम जी महाप्रभु की पावन कृपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से अनंत विभूषित गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री श्याम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं सर्व सिद्धि प्रदायक श्री शतचंडी महायज्ञ तथा परम दुर्लभ सत्संग संगोष्ठी का भव्य आयोजन भी किया गया है, जिसमें 11 फरवरी को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, जल यात्रा, शोभा यात्रा दोपहर 3:00 से, 12 फरवरी को वेदी पूजन स्थापना,जप पाठ,जला धीवाश,अन्ना धीवाश,होम, यज्ञ प्रारंभ, 13 फरवरी को पुष्पा धीवाश, फला धीवाश,घृता धीवाश,शय्या धीवाश, 14 फरवरी को वास्तु, कलश शिखर, मूर्ति स्थापना, मूर्ति वास्तु एवं कलश शिखर,प्राण प्रतिष्ठा विशेष पूजन अभिषेक आराधना मंदिर में पदार्पण अनावरण समारोह तथा 15 फरवरी को महायज्ञ पूर्णाहुति सहस्त्रधारा एवं स्नान का कार्यक्रम होगा

उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्री श्याम मंदिर सेवा समिति जांजगीर के सदस्यों ने बताया कि अनंत विभूषित गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद जी सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में उपरोक्त कार्यक्रम संपन्न होंगे, तथा 13 फरवरी रविवार को शाम 6:00 बजे स्वामी निश्चलानंद जी सरस्वती महाराज का जांजगीर नगर आगमन होगा तथा इस अवसर पर विशेष रूप से धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज का निर्वाण आराधना महोत्सव 14 फरवरी को शाम 5:00 से श्री श्याम प्रेम मंदिर प्रांगण में होगा, एवं 15 फरवरी को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक धर्म, अध्यात्म, राष्ट्र से संबंध जिज्ञासाओं का समाधान,पादुका पूजन, दीक्षा समारोह अग्रसेन भवन नैला में आयोजित होगा

साथ ही इस आयोजन के दौरान सेवा में सहयोग के लिए धर्म संघ पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी एवं समस्त भक्त वृंद भी जुड़े हुए हैं, श्री श्याम मंदिर सेवा समिति जांजगीर के सदस्यों ने बताया कि उपरोक्त प्राण प्रतिष्ठा के समस्त कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संपन्न होंगे तथा आयोजन समिति ने समस्त भक्त जनों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *