किरंदुल। 14 नवम्बर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जयंती व बाल दिवस के अवसर पर प्रकाश विद्यालय किरन्दुल ने अपना 67 वाँ स्थापना दिवस शुक्रवार धूमधाम से मनाया।इस अवसर के मुख्य अतिथि आर्सेलर मित्तल निप्पान स्टील इण्डिया कंपनी के जनरल मैनेजेर वाईव्ही. राघवेलु तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० तेज प्रकाश सीएसआर प्रमुख रहें।इस अवसर जीएम राघवेलु ने उपहार स्वरूप बच्चों को ज्ञानवर्धक पुस्तकें प्रदान की।इस उपहार को इस अवसर पर प्राप्त कर बच्चे अत्यधिक प्रसन्न हुए। प्राचार्य फादर दिलीप टी मैथ्यू ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम में उप प्राचार्य सिस्टर जीना मैनेजर फादर थॉमस एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहें।